पूरी दुनिया को सताता है एटम बम अटैक, पर अब भारत है सेफ!

पूरे विश्व में देशों के परमाणु बमों का निर्माण करना एक बड़ी समस्या बन गया है. क्योंकि ये एटम बम एक ऐसा अटैक होता है जो पलभर में लाखों लोगों को मौत की घाट उतार देता है.

Advertisement
पूरी दुनिया को सताता है एटम बम अटैक, पर अब भारत है सेफ!

Admin

  • April 10, 2016 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पूरे विश्व में देशों के परमाणु बमों का निर्माण करना एक बड़ी समस्या बन गया है. क्योंकि ये एटम बम एक ऐसा अटैक होता है जो पलभर में लाखों लोगों को मौत की घाट उतार देता है.
 
लेकिन अब हिंदुस्तान को इस एटम बम से कोई खतरा नहीं है. न तो हिंदुस्तान के आगे पाकिस्तान एटम बम का राग गाएगा और न ही चीन की धमकियों का असर दिखेगा. जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान ने ऐसी तकनीक का निर्माण किया है जो हवा में ही परमाणु बम के अटैक को खत्म करा देगा.
 
जानकारियों के अनुसार हिंदुस्तान को ऐसा डिफेंस सिस्टम मिलने जा रहा है जो परमाणु बम के हमले का मुकाबला कर सकेगा. सत्ता में आने के साथ ही मोदी ने हिंदुस्तान को परमाणु हमले से सुरक्षित करने के इस प्लान पर काम शुरु कर दिया था और अब इसकी शुरुआत होने जा रही है देश की राजधानी दिल्ली से.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘पराक्रम’ में देखिए हिंदुस्तान को कैसे डिफेन्स सिस्टम मिलने वाला है और वह किस तरह परमाणु बम अटैक का मुकाबला करेगा.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो
 

Tags

Advertisement