नई दिल्ली. बॉलीवुड में विलेन के रोल के लिए मशहूर प्रेम चोपड़ा को आज भी दर्शक याद करते हैं. 23 सितंबर, 1935 को लाहौर, पंजाब (पाकिस्तान) में जन्मे चोपड़ा ने फिल्मी करियर में करीब 320 फिल्मों में काम किया है.
भले ही चोपड़ा को फिल्मों में बतौर विलेन जाना गया हो लेकिन रियल लाइफ में वे बेहद खुश मिजाज इंसान हैं. चोपड़ा का परिवार विभाजन के बाद शिमला में शिफ्ट हो गया जहां वे पले-बढ़े.
पढ़ाई तो प्रेम ने शिमला से ही की लेकिन ग्रेजुएशन पंजाब यूनिवर्सिटी से की. प्रेम के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन उन्होंने मुंबई आने का फैसला किया और एक्टिंग शुरु कर दी.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘संघर्ष’ में प्रेम चोपड़ा के जीवन की खास बातें और उनके फिल्मी करियर को जानिए मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत की जुबानी.
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो