Advertisement

मोदी-नवाज़ की 1 घंटे लंबी मुलाक़ात ख़त्म

 रूस के उफा शहर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई. थोड़ी देर में विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. दोनों नेता शांघाई कॉरपरेशन ऑर्गेनाइजेशन सम्मेलन के दौरान आज अलग से मिले.

Advertisement
  • July 10, 2015 5:38 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

उफा. रूस के उफा शहर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई. थोड़ी देर में विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. दोनों नेता शांघाई कॉरपरेशन ऑर्गेनाइजेशन सम्मेलन के दौरान आज अलग से मिले.

माना जा रहा है कि इस मुलाकात में आतंकवाद और संघर्षविराम उल्लंघन पर बातचीत हुई. इसके अलावा यह भी समझा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में मुंबई हमले के आरोपी ज़की-उर्र-रहमान-लखवी का मुद्दा भी उठा. लखवी को अप्रैल में जमानत मिली थी तब से वह जेल से बाहर है.

वहीं गुरुवार को उफा में डिनर के दौरान दोनों नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच थोड़ी देर ही बात हुई. इससे पहले दोनों नेता पिछले साल नवंबर में सार्क सम्मेलन के दौरान काठमांडू में मिले थे, लेकिन उस वक्त द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई थी. इस मुलाकात से पहले रमज़ान का पाक महीना शुरू होने पर पीएम मोदी ने फोन कर नवाज शरीफ को बधाई दी थी.

Tags

Advertisement