Advertisement

CHECK POST: किसान ने लगाया खेत से गुजरने का टैक्स, देने होंगे पचास रूपए

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में वाहन चालकों से रूपए ऐंठने का एक अजीब मामला सामने आया है. शहडोल के रीवा रोड में पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग का फायदा कुछ बदमाश उठा रहे हैं. सड़क पर पुलिस चेक पोस्ट देखकर वाहन चालक खेतों के रास्ते पगडंडी का सहारा ले […]

Advertisement
CHECK POST: किसान ने लगाया खेत से गुजरने का टैक्स, देने होंगे पचास रूपए
  • November 3, 2023 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में वाहन चालकों से रूपए ऐंठने का एक अजीब मामला सामने आया है. शहडोल के रीवा रोड में पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग का फायदा कुछ बदमाश उठा रहे हैं. सड़क पर पुलिस चेक पोस्ट देखकर वाहन चालक खेतों के रास्ते पगडंडी का सहारा ले रहे हैं. इसको लेकर अब बदमाशों ने खेतों की ओर जाने वाली सड़क पर अलग से चेक पोस्ट बनाकर अवैध वसूली शुरू कर दी है.

पुलिस चेकिंग से बचने के लिए वाहन चालक खेतों से होकर गुजरते हैं। वहां खड़े बदमाश युवक वाहन चालकों से 40 से 50 रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं. अवैध वसूली का वीडिओ वायरल होने के बाद बदमाशों ने यह काम बंद क्र दिया. इधर, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

खेतों पर लगाया चेक पोस्ट

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है. रोहनिया टोल प्लाजा के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग लगा रखी थी. कुछ दूर जाने के बाद वाहन चालक खेतों के रास्ते जाने लगे। इसका फायदा उठाकर बदमाश युवकों ने खेतों की सड़कों पर चेक पोस्ट लगा दिया। उन्होंने नियमानुसार बैरियर भी लगाया।

इस चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बदमाश वाहन चालकों से कहते हैं कि यह जमीन हमारी है। अगर आप यहां से गुजरना चाहते हैं तो आपको रूपए देने होंगे। इसी बीच पास खड़े किसी शख्स ने पूरी घटना को अपने फ़ोन के कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस पूरे मामले पर एएसपी अंजुलता पटले का कहना है कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है. जांच के लिए संबंधित थाने को पत्र लिखा गया है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Mangalsutra: भैंस निगल गई दो लाख का सोना, डॉक्टर ने पेट काटकर निकाला

Advertisement