Advertisement

चुनावी वादे

बिहार विधानसभा चुनाव में वोट के लिए वादों और दावों की बौछार जारी है बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में मेधावी छात्रों को लैपटॉप जबकि छात्राओं को स्कूटी देने के साथ नये ITI और पॉलीटेक्निक खोलने का वादा किया है बीजेपी दलित-महादलितों को टीवी और गरीबों को शाल-धोती देने का वादा कर रही है दूसरी ओर जेडीयू ने छात्राओं को साइकिल, कॉलेजों में फ्री वाई-फाई, और मेधावी छात्रों को स्टूडेंट स्मार्ट कार्ड देने का वादा किया है दोनों ही पार्टियां बिजली पानी और विकास के जमकर दावे कर रही हैं इन्हीं चुनावी वादों को फनी अंदाज में दिखाया गया है स्माइल प्लीज के इस एपिसोड में

Advertisement
चुनावी वादे
  • October 10, 2015 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बिहार विधानसभा चुनाव में वोट के लिए वादों और दावों की बौछार जारी है बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में मेधावी छात्रों को लैपटॉप जबकि छात्राओं को स्कूटी देने के साथ नये ITI  और पॉलीटेक्निक खोलने का वादा किया है बीजेपी दलित-महादलितों को टीवी और गरीबों को शाल-धोती देने का वादा कर रही है दूसरी ओर जेडीयू ने छात्राओं को साइकिल, कॉलेजों में फ्री वाई-फाई, और मेधावी छात्रों को स्टूडेंट स्मार्ट कार्ड देने का वादा किया है दोनों ही पार्टियां बिजली पानी और विकास के जमकर दावे कर रही हैं इन्हीं चुनावी वादों को फनी अंदाज में दिखाया गया है स्माइल प्लीज के इस एपिसोड में

देखिए स्माइल प्लीज

Tags

Advertisement