साड़ियों के रंग पर बुरी फंसी अखिलेश सरकार

यूपी सरकार ने राज्य के गरीब महिला और पुरुषों को साड़ी और कंबल देने की योजना शुरु की थी लेकिन इस योजना में साड़ियों का रंग सरकार के लिए मुसीबत बन गया. जिन महिलाओं को लाल रंग मिलता वह नीली रंग की साड़ियों की मांग करती और जिन्हें नीली साड़ी मिलती वो लाल रंग की […]

Advertisement
साड़ियों के रंग पर बुरी फंसी अखिलेश सरकार

Admin

  • September 17, 2015 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
यूपी सरकार ने राज्य के गरीब महिला और पुरुषों को साड़ी और कंबल देने की योजना शुरु की थी लेकिन इस योजना में साड़ियों का रंग सरकार के लिए मुसीबत बन गया. जिन महिलाओं को लाल रंग मिलता वह नीली रंग की साड़ियों की मांग करती और जिन्हें नीली साड़ी मिलती वो लाल रंग की साड़ियों की मांग करतीं.
 
अखिलेश सरकार ने इस परेशानी को खत्म करते हुए महिलाओं को साड़ियों के बदले पांच-पांच सौ रुपये बतौर पेंशन देना शुरु कर दिया. सरकार के इस कदम के बाद सवाल उठे है कि अगर सरकारी खाते से कभी लैपटॉप और मवेशी पाने वाले लोगों ने भी सामान के बदले पेंशन की मांग की तो क्या सरकार के लिए नई परेशानी नहीं बढ़ जाएगी.

Tags

Advertisement