• होम
  • Short Videos
  • Gujarat के Ahmedabad में स्कूल की 8 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, CCTV देख उड़ जायेंगे होश!

Gujarat के Ahmedabad में स्कूल की 8 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, CCTV देख उड़ जायेंगे होश!

गुजरात के अहमदाबाद में एक 8 साल की मासूम बच्ची की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह खबर दिल दहला देने वाली है. बच्ची स्कूल में थी, जब अचानक बेचैनी की वजह से वह कुर्सी पर बैठी और फिर बेहोश हो गई. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. यह देख […]

  • January 11, 2025 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

गुजरात के अहमदाबाद में एक 8 साल की मासूम बच्ची की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह खबर दिल दहला देने वाली है. बच्ची स्कूल में थी, जब अचानक बेचैनी की वजह से वह कुर्सी पर बैठी और फिर बेहोश हो गई. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. यह देख कर टीचर्स ने उसे सीपीआर दिया और फिर अपनी गाड़ी से तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर गए.अस्पताल में डॉक्टर्स ने बताया कि उसे कार्डियेक अरेस्ट हुआ है. 8 साल की गार्गी को वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. #gujarat #cardiacarrest #heartattack #ahmedabadnews #shorts

Tags