Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शौर्यगाथा: BSF जवान प्रेम विश्वास ने इस तरह किया लश्कर के तीन आतंकियों का खात्मा

शौर्यगाथा: BSF जवान प्रेम विश्वास ने इस तरह किया लश्कर के तीन आतंकियों का खात्मा

देश की आजादी के बाद सरहद पर जब कभी दुश्मन ने आंख उठाकर देखने की जुर्रत की तो सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन देश के अंदर के दुश्मन तो बॉर्डर के दुश्मन से भी ख़तरनाक होते हैं. वो आसानी से पकड़ में नहीं आते. ऐसे लोगों को सामने लाती हैं हमारे अर्द्धसैनिक बल.

Advertisement
  • March 31, 2017 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश की आजादी के बाद सरहद पर जब कभी दुश्मन ने आंख उठाकर देखने की जुर्रत की तो सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन देश के अंदर के दुश्मन तो बॉर्डर के दुश्मन से भी ख़तरनाक होते हैं. वो आसानी से पकड़ में नहीं आते. ऐसे लोगों को सामने लाती हैं हमारे अर्द्धसैनिक बल.
 
 
जो न सिर्फ हमारे बॉर्डर की निगहवानी करती है बल्कि देश के अंदर मौजूद दुश्मनों से भी लड़ती है. सेना के पराक्रम तो गाहे-बहागे सामने आते हैं. लेकिन पारा मिलिट्री के पराक्रम की कहानियां उस तरह से सामने नहीं आ पाती है. इंडिया न्यूज़ ने हाल ही में ऐसे शूरवीरों की कहानी देश-दुनिया के सामने लाई है. जिन्होंने वीरता-देशभक्ति की लकीर खींची. 
 
 
दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शुक्रवार को इंडिया न्यूज द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के सम्मान में शौर्यगाथा समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. साथ ही सम्मान समारोह में आईटीवी नेटवर्क के फाउंडर और प्रोमोटर कार्तिकेय शर्मा, एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया, मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत समेत कई वरिष्ठ पत्रकार और सुरक्षा बलों के जवानों व शहीदों के परिजनों मौजूद थे.
 
 
कार्यक्रम में सबसे पहले कार्तिकेय शर्मा ने राजनाथ सिंह को सम्मानित किया. फिर गृहमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के जवानों की वजह से भारत में विकास हो पा रहा है. भारत को ऊंचाईयों तक ले जाने में इन जवानों का बहुत योगदान है. अपने संबोधन के बाद प्रेम विश्वास समेत 12 जांबाज बहादुर जवानों को गृहमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. 
 
 
इंडिया न्यूज़ हाल ही में अर्द्धसैनिक बलों के ऐसे शूरवीरों की कहानी देश-दुनिया के सामने लाया था जिन्होंने वीरता-देशभक्ति की लकीर खींची है. इसमें BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, AR के जवान शामिल हैं. इनमें से किसी जवान ने बॉर्डर पर दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं तो किसी ने नक्सलियों की पूरे लश्कर को हराया है. इन जवानों में से कोई DIG हैं तो कोई कॉस्टेबल भी है. 
 
 
प्रेम विश्वास (राष्ट्रपति पुलिस गैलेन्ट्री से सम्मानित) BSF में डिप्टी कमांडेंट
प्रेम विश्वास ने 30 जून 2006 को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुर में प्रेम विश्वास की अगुवाई में BSF ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया. ये आतंकी बांदीपुर के जिस इलाके में ये छिपे थे. वो इलाका रिहाइशी था. LeT ने इसी जगह पर ऑपरेशनल आर्म्स डिपो भी बना रखा था. जो इस सफल ऑपरेशन में तबाह हो गया. इस ऑपरेशन ने उत्तरी कश्मीर में लंबे समय के लिए LeT को उठने का मौका नहीं दिया.

Tags

Advertisement