Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शौर्यगाथा: देश के दुश्मनों के लिए मौत का पैगाम थे कमांडेंट वीपी सिंह

शौर्यगाथा: देश के दुश्मनों के लिए मौत का पैगाम थे कमांडेंट वीपी सिंह

नई दिल्ली : शौर्यगाथा में आज कहानी एक ऐसे शूरवीर की जिनकी बहादुरी के किस्से सुनेंगे, तो आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. ये वो नायक हैं, जिनकी आवाज हिंदुस्तान में हमेशा गूंजेगी.    जब-जब बीएसएफ की शौर्यगाथा का जिक्र होगा, इस शूरवीर के बलिदान और शहादत को याद किया जाएगा. ये वीर जवान […]

Advertisement
  • March 19, 2017 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शौर्यगाथा में आज कहानी एक ऐसे शूरवीर की जिनकी बहादुरी के किस्से सुनेंगे, तो आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. ये वो नायक हैं, जिनकी आवाज हिंदुस्तान में हमेशा गूंजेगी. 
 
जब-जब बीएसएफ की शौर्यगाथा का जिक्र होगा, इस शूरवीर के बलिदान और शहादत को याद किया जाएगा. ये वीर जवान हैं शहीद बीएसएफ कमांडेंट वीपी पुरोहित. जम्मू कश्मीर में जहां-जहां कमांडेंट वीपी सिंह की तैनाती हुई, वहां से आतंकियों का सफाया हो गया. 
 
देश के दुश्मनों के लिए मौत का पैगाम थे कमांडेंट वीपी सिंह. कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कमांडेंट वीपी पुरोहित असाधारण वीरता और तूफानी जज्बे से लबरेज थे. इस शहीद की साहस और बलिदान से भरी पूरी कहानी जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘शौर्य गाथा’. वीडियो में देखें पूरा शो. 

Tags

Advertisement