नई दिल्ली : राम रहीम राजा की तरह रहा करता था, उसने अपनी एक अलग ही दुनिया बसा रखी थी. ऐशोआराम की बलात्कारी बाबा को कोई कमी नहीं थी. ईडी ने राम रहीम पर बड़ा खुलासा किया है. ED के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज लगे हैं जो इस और इशारा करते हैं कि लोगों को मोह-माया से दूर रहने की सलाह देने वाला राम रहीम खुद इस चक्कर में फंसा हुआ था. राम रहीम सूद की रकम को फिल्मों के धंधे में लगाकर ही उतरा था. आइए आपको बताते हैं कि कैसे सुक्खी लाला की तरह बाबा सूदखोरी में लगा था.
बैंकों की तरह राम रहीम भी ब्याज पर लोन देता था, लोन पर 2 फीसदी तक ब्याज वसूला करता था राम रहीम. इस बात का खुलासा सिरसा और गुरुसर से बरामद दस्तावेजों से हुआ है.
सूदखोरी के इस धंधे को हनीप्रीत पूरी तरह से संभालती थी, सूदखोरी से मिलने वाले पैसों को राम रहीम फिल्मों में लगाया करता था. राम रहीम ने हरियाणा के सात जिलों समेत 11 राज्यों में जमीन खरीदी थी. बता दें कि हनीप्रीत की सलाह के बिना राम रहीम कोई भी काम नहीं करता था. राम रहीम मोटे ब्याज पर अपने करीबी भक्तों को पैसा दिया करता था.
(वीडियो में देखें पूरा शो)