Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: व्यापारियों ने बैन के बाद पटाखा बेचने का निकाला ये नया जुगाड़

सलाखें: व्यापारियों ने बैन के बाद पटाखा बेचने का निकाला ये नया जुगाड़

दिवाली 2017 पर इस साल दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से रोक लगा दी गई है, दिवाली पर पटाखों के बजाये आपको आलू बम से काम चलाना पड़े तो क्या होगा, सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन इस दिवाली आलू बम फटेगा और हरी मिर्च तोहफे में बांटी जा रही है.

Advertisement
  • October 14, 2017 6:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिवाली 2017 पर इस साल दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से रोक लगा दी गई है, पटाखा व्यापारियों ने बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद फैसले में ढील देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है. दिवाली पर पटाखों के बजाये आपको आलू बम से काम चलाना पड़े तो क्या होगा, सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन इस दिवाली आलू बम फटेगा और हरी मिर्च तोहफे में बांटी जा रही है.
 
पटाखा व्यापारियों ने पटाखा बेचने का नया रास्ता निकाल लिया है, जी हां अब व्यापारी अपने जानकारों और रिश्तेदारों को गिफ्ट में दिवाली के पटाखें दे रहे हैं. सुनने में आ रहा है कि पटाखा व्यापारियों ने कई पटाखों के नाम तक बदल दिए हैं.फुलझड़ी को तितली और अनार को आलू का नाम दिया गया है, रॉकेट को उड़नखटोला और सुतली बम को देसी नाम दिया गया है. 5 हजार पटाखों की लड़ी को चटाई का नाम दिया गया है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शोे)

Tags

Advertisement