Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: मुंहबोले दामाद ने सुनाई हनीप्रीत और राम रहीम के रंगरलियों की पूरी कहानी

सलाखें: मुंहबोले दामाद ने सुनाई हनीप्रीत और राम रहीम के रंगरलियों की पूरी कहानी

राम रहीम जेल काट रहा है और हनीप्रीत फरार है. इस बीच दोनों के रिश्तों को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा उस शख्स ने किया है जिसने बाबा और उसकी कथित बेटी को अपनी आंखों से अय्याशी करते देखा.

Advertisement
  • September 23, 2017 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राम रहीम जेल काट रहा है और हनीप्रीत फरार है. इस बीच दोनों के रिश्तों को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा उस शख्स ने किया है जिसने बाबा और उसकी कथित बेटी को अपनी आंखों से अय्याशी करते देखा.
 
जी हां, राम रहीम मदारी की तरह उसे उंगलियों पर नचा रहा था और खुद अय्याशी काट रहा था. आज यही शख्स बता रहा है कि राम रहीम ने कैसे किया..लव, सेक्स और धोखा. विश्वास गुप्ता ही वो शख्स है. जिसने राम रहीम के नर्क को ना केवल देखा है बल्कि भोगा भी है. क्योंकि राम रहीम ने हनीप्रीत की शादी को विश्वास से कराई थी लेकिन दोनों को एक दिन भी साथ नहीं रहने दिया. 
 
हनीप्रीत पर बाबा ऐसा लट्टू हुआ कि बिना हनीप्रीत के एक मिनट भी नहीं रह सकता था. फिर चाहे डेरे में रहना हो या फिर किसी होटल में रूकना. यहां तक चलती कार में भी बाबा को हनीप्रीत की याद सताया करती थी.
 
 
बाबा का दिल तो जैसे भक्तों के लिए कम और हनीप्रीत के लिए ज्यादा धड़कता था. तभी तो कहीं सत्संग के लिए जाना होता. तब भी हनीप्रीत से बाबा दूर नहीं रह सकता था. लती गाड़ी में किसी भी वक्त हनी को अपने पास बुला लेता था.
 
हनीप्रीत को हमेशा अपने पास रखने के लिए राम रहीम तमाम जोड़ जुगाड़ करता. यहां तक की बिग बॉस जैसा सीरियल तक बना डाला. लेकिन इसके नियम कायदे सब कुछ हनीप्रीत को हासिल करने के लिए बनाये गये थे. कैसे सुमिरन के नाम पर बाबा हनीप्रीत के साथ वक्त गुजारता था. इसका खुलासा भी विश्वास गुप्ता ने किया है.
 
राम रहीम और हनीप्रीत के बीच पक रही खिचड़ी विश्वास गुप्ता को काफी पहले समझ आ गई थी लेकिन बाबा ने विश्वास को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद विश्वास को खामोश रहना पड़ा.

Tags

Advertisement