Advertisement

सलाखें : धरती से इंसान मिटाने निकला किम जोंग !

सोचिए अगर कोई बेपनाह ताकत का मालिक बन जाये और वो धरती से इंसान मिटाने का इरादा रखता हो, तब क्या होगा. यकीनन दुनिया को तबाही से बचा पाना नामुमकिन सा हो जायेगा, क्योंकि नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने ऐसी ही बेपनाह ताकत हासिल कर लेने का दावा किया है. जिसके 1 वार से वो एक करोड़ लोगों की जान लेने का मंसूबा रखता है.

Advertisement
  • September 5, 2017 4:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सोचिए अगर कोई बेपनाह ताकत का मालिक बन जाये और वो धरती से इंसान मिटाने का इरादा रखता हो, तब क्या होगा. यकीनन दुनिया को तबाही से बचा पाना नामुमकिन सा हो जायेगा, क्योंकि नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने ऐसी ही बेपनाह ताकत हासिल कर लेने का दावा किया है. जिसके 1 वार से वो एक करोड़ लोगों की जान लेने का मंसूबा रखता है.
 
पांच फीट के किम जोंग ने इंसानियत को खतरे में डाल दिया है. बेपनाह ताकत की ख्वाहिश में ये दुनिया की तबाही की इबारत लिख रहा है. अगर नॉर्थ कोरिया के दावों पर यकीन करें, तो नॉर्थ कोरिया ने दुनिया का सबसे खतरनाक बम हासिल कर लिया है और इसका टेस्ट 3 सितंबर को किया गया.
 
जिस वक्त नॉर्थ कोरिया ने इस बम का टेस्ट किया, चीन, जापान और साउथ कोरिया की धरती कांप गई और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिमाग में खतरे का सायरन बज उठा. हाइड्रोजन बम के टेस्ट ने जाहिर कर दिया कि किम जोंग दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा बन गया है. वो एक बटन दबाकर दुनिया में तबाही ला सकता है. सिर्फ एक वार से 1 करोड़ आबादी वाले किसी मुल्क का धरती से नामोंनिशान मिटा सकता है.
 
सनकी तानाशाह किम जोंग के पास हाइड्रोजन बम को ले जाने वाली इंटरकॉन्टिनेंट बैलेस्टिक मिसाइल भी हैं और इसका सफल परीक्षण कुछ वक्त पहले ही किया गया था. जिनकी रेंज 10 हजार किमी तक बताई जाती है. इसी के साथ किम जोंग का पागलपन दुनिया के लिए बड़ा खतरा है.

Tags

Advertisement