Advertisement

सलाखें : गुरमीत राम रहीम ने पकड़ी आसाराम की राह !

राम के नाम पर धर्म को धंधा बनाने वाले दो कथित संत आसाराम और राम रहीम. दोनों ही रेप के आरोप में जेल काट रहे हैं, लेकिन बड़ा खुलासा ये कि राम रहीम का आसाराम से बेहद करीबी कनेक्शन था. दोनों एक मंच पर साथ भले ही दिखाई ना दिये हों, लेकिन मन ही मन राम रहीम ने आसाराम को अपना बॉस मान लिया था और फिर आसाराम के नक्शेकदम पर चलते हुए बाबा जा पहुंचा जेल.

Advertisement
  • September 1, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : राम के नाम पर धर्म को धंधा बनाने वाले दो कथित संत आसाराम और राम रहीम. दोनों ही रेप के आरोप में जेल काट रहे हैं, लेकिन बड़ा खुलासा ये कि राम रहीम का आसाराम से बेहद करीबी कनेक्शन था. दोनों एक मंच पर साथ भले ही दिखाई ना दिये हों, लेकिन मन ही मन राम रहीम ने आसाराम को अपना बॉस मान लिया था और फिर आसाराम के नक्शेकदम पर चलते हुए बाबा जा पहुंचा जेल.
 
रिहाई की उम्मीद में आसाराम चार साल से कोर्ट के चक्कर काट रहा है, लेकिन इस मामले में राम रहीम आगे निकल गया. उसने तो 20 साल के लिए जेल को ही परमानेंट ठिकाना बना लिया. अब हो भी क्यों ना, आसाराम के नक्शेकदम पर चलते हुए राम रहीम ने नये नये कांड जो कर डाले थे. राम रहीम गुफा में लड़कियों को बुलाया करता था और यहीं हवस का गंदा खेल खेलता.
 
ये आइडिया उसे आसाराम से मिला था, क्योंकि आसाराम ने एकांतवास बना रखा था, जहां कुटिया में दीक्षा के नाम पर लड़कियां बुलाई जाती थी, लेकिन राम रहीम ने अपनी गुफा को भव्य बना रखा था. उसमें सब सुख सुविधाएं मौजूद थीं.
 
लड़कियां बुलाने के लिए राम रहीम कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था और इनमें सबसे चर्चित कोडवर्ड था माफी. ऐसे कोड वर्ड का आइडिया बलात्कारी बाबा को बॉस आसाराम से मिला था, क्योंकि आसाराम लड़कियों को कुटिया में बुलाने के लिए ऐसे ही सीक्रेट कोडवर्ड इस्तेमाल कराता था, जिसमें समर्पण का मतलब होता था कि लड़की आसाराम के पास जाने को तैयार है.
 

Tags

Advertisement