Advertisement

सलाखें : खामोशी से हर दुश्मन को खत्म करेगी ‘काली’ !

सोचिये अगर किसी मुल्क को ऐसी शक्ति मिल जाये जो युद्ध के मैदान में उसे अजेय बना दे तब दुश्मन पर क्या गुजरेगी और भारत बहुत जल्द ऐसी ही शक्ति हासिल करने जा रहा है. जी हां, हिंदुस्तान को एक ऐसा ब्रह्मस्त्र मिलने जा रहा है जिससे दुश्मन की हवाई साजिश को आसमान में ही बेहद खामोशी से तबाह कर दिया जायेगा. ये वो ब्रह्मास्त्र है जिसे दुश्मन का काल कहा जाता है और नाम है काली 5000.

Advertisement
  • August 23, 2017 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सोचिये अगर किसी मुल्क को ऐसी शक्ति मिल जाये जो युद्ध के मैदान में उसे अजेय बना दे तब दुश्मन पर क्या गुजरेगी और भारत बहुत जल्द ऐसी ही शक्ति हासिल करने जा रहा है. जी हां, हिंदुस्तान को एक ऐसा ब्रह्मस्त्र मिलने जा रहा है जिससे दुश्मन की हवाई साजिश को आसमान में ही बेहद खामोशी से तबाह कर दिया जायेगा. ये वो ब्रह्मास्त्र है जिसे दुश्मन का काल कहा जाता है और नाम है काली 5000.
 
डोकलाम में सीमा विवाद पर चीन और भारत के बीच टकराव जारी है. चीन बार-बार युद्ध की धमकियां दे रहा है और भारत इन जुबानी धमकियों का जवाब समझदारी से देता आया है. भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ड्रैगन को दो लाइनों में समझा चुके हैं कि आज के भारत और 1962 के भारत में बहुत फर्क है.
 
आखिर आज के भारत के पास ऐसा क्या है, जो चीन को घुटनों पर ला देगा. ऐसा कौन सा हथियार भारत के पास है जो पाकिस्तान को तबाह कर सकता है. भारत के पास ऐसा ब्रह्मास्त्र है जो चीन को तहस-नहस कर देगा क्योंकि इसे दुश्मन का काल कहा जाता है और नाम है काली.
 
सोचिये अगर दुश्मन की कोई फाइटर प्लेन हिंदुस्तान की हवाई सीमा में दाखिल होने की कोशिश करे और उसे बेहद खामोशी से खत्म कर दिया जाये. अगर कोई हेलिकॉप्टर हवाई घुसपैठ करना चाहे तब भी उसे तबाह कर दिया जाये. यहां तक की दुश्मन की किसी भी मिसाइल को भी नष्ट कर दिया जाये तो क्या होगा.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement