सलाखें: भारत की तरक्की देख पाकिस्तान हुआ परेशान !

आजादी के 70 बरस बाद हिंदुस्तान ताकत, तकनीक और तरक्की के मामले में बहुत आगे निकल चुका है. इतना आगे कि दुनियाभर में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. वहीं दूसरी ओर हमारे साथ आजाद होने वाला पाकिस्तान दिन ब दिन गर्त में जा रहा है.

Advertisement
सलाखें: भारत की तरक्की देख पाकिस्तान हुआ परेशान !

Admin

  • August 18, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आजादी के 70 बरस बाद हिंदुस्तान ताकत, तकनीक और तरक्की के मामले में बहुत आगे निकल चुका है. इतना आगे कि दुनियाभर में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. वहीं दूसरी ओर हमारे साथ आजाद होने वाला पाकिस्तान दिन ब दिन गर्त में जा रहा है.
 
हिंदुस्तान की ताकत देखकर पाकिस्तान की हालत उस बच्चे की तरह है..जो बिना उंगली पकड़े चार कदम भी नहीं चल सकता. ये वही पाकिस्तान है जिसका दावा है कि उसके पास भारत से ज्यादा परमाणु बम है. जहां पलने वाले आतंकी तक परमाणु हमला करने की धमकी देते हैं. लेकिन वही पाकिस्तान पीएम मोदी की एक ललकार से डर जाते हैं.
 
 
पाकिस्तान खुद यह कबूल करता रहा है कि भारत से उन्हें खतरा है, इसलिए परमाणु बम बना रहा है. पाकिस्तान का पढा लिखा तबका जानता है कि भारत ताकत और तकनीक के मामले में बहुत आगे निकल चुका है और पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है.
 
चीन को छोड़कर उसे कोई पूछने वाला तक नहीं है. अमेरिका भी अब पाकिस्तान को उसकी हद बता रहा है. आर्थिक मदद रोकने को लेकर भी अमेरिका विचार कर रहा है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को तबाह होने से कोई नहीं बचा पायेगा क्योंकि पाकिस्तान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लेकिन यही पाकिस्तान भारत के साथ जंग के ख्वाब देखता है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement