नई दिल्ली : डोकलाम को लेकर चीन धमकी देता है कि जंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है, लेकिन चीन ने ऐसा कर कितनी बड़ी गलती कर दी है. चीन अब हिन्दुस्तान की सबसे नई ताकत देखेगा. सरहद पर अगर चीन ने एक कदम भी आगे बढाया तो कैसे 5 लाख जांबाज चीन की चीख निकाल देंगे.
डोकलाम में चीनी सैनिक डेरा डाले हुए हैं. वो पीछे हटने को तैयार नहीं. यहां तक कि चीन ने डोकलाम में अपने टैंकों की संख्या भी बढा ली है, लेकिन चीन ने डोकलाम पर तनाव बनाकर खुद के लिए मुसीबत खड़ी कर ली है क्योंकि यहां सरहद पर रहते हैं वो जांबाज जो चीन क्या दुनिया में किसी दुश्मन से नहीं डरते.
डोकलाम से कुछ किमी की दूरी पर बसे इलाके में रहने वाले करीब 5 लाख गोरखा और शेरपा पर चीन की धमकियों का कोई असर नहीं है. चीन ने अगर सरहद से आगे बढ़ने की नापाक कोशिश की तो सेना के साथ-साथ ये जांबाज गोरखा भी चीन को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं और इन्होंने अपने हथियारों को धार देना भी शुरू कर दिया है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)