Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें : चोटी कांड पर बोली पुलिस ‘श्श्श्श्… कोई नहीं है’!

सलाखें : चोटी कांड पर बोली पुलिस ‘श्श्श्श्… कोई नहीं है’!

पहले तो पुलिस ने चोटी कटने की इन घटनाओं को हल्के में लिया था, लेकिन अब बात बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि पुलिस भी एक्टिव हो गई है. इस अफवाह को फैलाने में सबसे ज्यादा भूमिका उन बाबाओं की है जो लोगों के इस अंधविश्वास में अपनी कमाई ढूंढ रहे हैं.

Advertisement
  • August 5, 2017 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : पहले तो पुलिस ने चोटी कटने की इन घटनाओं को हल्के में लिया था, लेकिन अब बात बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि पुलिस भी एक्टिव हो गई है. इस अफवाह को फैलाने में सबसे ज्यादा भूमिका उन बाबाओं की है जो लोगों के इस अंधविश्वास में अपनी कमाई ढूंढ रहे हैं. वो इस अफवाह को ज्यादा से ज्यादा हवा दे रहे हैं ताकि घबराए हुए लोग उनके पास मदद के लिए पहुंचे और उनकी जेब गरम करें. अब पुलिस ने ऐसे तांत्रिकों और बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महिलाओं की चोटी काटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एक महिला ने खुलासा किया है कि तांत्रिक के कहने पर उसने खुद अपनी चोटी काटी थी. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक पर महिलाओं से चोटी कटवाने का आरोप है.
 
महिलाओं की चोटी अपने आप कटने की बातें अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है. ये बात पुलिस भी मानती है और इन्हीं अफवाहों से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है. बाकायदा फरमान जारी कर दिया गया है कि चोटी काटने की किसी ने अफवाह फैलाई तो उसे जेल जाना होगा. यानी व्हाट्सअप, फेसबुक या फिर यूट्यूब के जरिये बाल कटने की अफवाह फैलाई तो पुलिस छोड़ेगी नहीं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement