Advertisement

सलाखें : वादी में जारी है सेना का ‘सफाई’ अभियान !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था और कश्मीर में सेना ने सफाई अभियान शुरू कर दिया. एक ऐसा अभियान जिसके जरिये कश्मीर से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है और इस मिशन में सेना को लगातार कामयाबी मिल रही है.

Advertisement
  • August 2, 2017 5:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था और कश्मीर में सेना ने सफाई अभियान शुरू कर दिया. एक ऐसा अभियान जिसके जरिये कश्मीर से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है और इस मिशन में सेना को लगातार कामयाबी मिल रही है.
 
इसी कड़ी में हाफिज सईद के सबसे लाड़ले आतंकी अबु दुजाना को एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया. इस तरह बीते सात महीने में सुरक्षाबल आतंकियों के खात्मे की सेंचुरी लगा चुके हैं.
 
वादी के सुलगते इस घर में हाफिज सईद के नापाक मंसूबे स्वाहा हो गए. इन्हीं तस्वीरों को देखकर हाफिज का सिर फटा जा रहा है और वो खून के आंसू रो रहा है और इसकी वजह है भारतीय सुरक्षाबलों का ऑपरेशन क्लीन. जिसने आतंक की दुनिया में खलबली मचा रखी है. ये ऑपरेशन वादी में जारी है और हर दिन हाफिज़ सईद को बुरी खबर ही सुनने को मिल रही है.
 
दुजाना मारा गया, लेकिन मरते मरते वो हाफिज सईद की कब्र भी खोद गया. जी हां, वादी में फैले लश्कर के नेटवर्क का दुजाना सेना को रिमोट दे गया और माना जा रहा है कि अब वादी में आतंकियों के खात्मे में तेजी आएगी. दरअसल सेना को दुजाना का वो मोबाइल फोन मिल गया है, जिसमें लश्कर के नेटवर्क से जुड़े आतंकियों के सबूत हैं. यानी देश को एक भी दुश्मन नहीं बचेगा.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement