नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी हर गुजरते दिन के साथ बढती जा रही है, लेकिन तानाशाह पीछे हटने को तैयार नहीं है. इतना ही नहीं किम जोंग अमेरिका को धमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ता.
दरअसल एक और मिसाइल टेस्ट के साथ किम जोंग ने साफ कर दिया है कि उसकी सनक का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. गुरुत्वाकर्षण को चीरकर ऊपर उठती इस इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक ICBM मिसाइल का ये टेस्ट किम जोंग ने शुक्रवार की रात करीब पौने बारह बजे किया.
टेस्ट के वक्त खुद किम जोंग भी वहां मौजूद था क्योंकि उसके मुताबिक ये मिसाइल उसके सबसे बड़े दुश्मन अमेरिका की मौत का वारंट है. नॉर्थ कोरिया की इस मिसाइल ने करीब 45 मिनट में 1 हज़ार किमी का सफर तय किया और ये जापान के नज़दीक समंदर में जा गिरी. मिसाइल गिरी तो जापान के समंदर में लेकिन इसने ट्रंप के सिर में तबाही का सायरन बजा दिया.
इतना ही नहीं नॉर्थ कोरिया की तरफ से जो दावा किया गया है वो चौंकाने वाला है. दरअसल जिस इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल का टेस्ट नॉर्थ कोरिया ने किया है उसकी जद में अमेरिका के चार शहर हैं. जहां किम जोंग परमाणु बम गिरा सकता है.
इन चार शहरों की आबादी करीब ढाई करोड़ के आसपास है यानी न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में सक्षम इस मिसाइल से किम जोंग भयानक तबाही फैला सकता है. वैसे खतरा सिर्फ अमेरिका, साउथ कोरिया और जापान को ही नहीं है बल्कि हिंदुस्तान भी इस खतरे से अछूता नहीं है.
(वीडियो पर देखें पूरा शो)