Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नवाज शरीफ पाकिस्तानी मीडिया में बने द ‘क्राइम’ मिनिस्टर ऑफ पाकिस्तान !

नवाज शरीफ पाकिस्तानी मीडिया में बने द ‘क्राइम’ मिनिस्टर ऑफ पाकिस्तान !

पनामा पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने औपचारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं अदालत का फैसला आने के बाद पाकिस्तान में मीडिया नवाज शरीफ को दो कौड़ी किये हुए है.

Advertisement
  • July 29, 2017 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पनामा पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने औपचारिक तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं अदालत का फैसला आने के बाद पाकिस्तान में मीडिया नवाज शरीफ को दो कौड़ी किये हुए है.
 
पाकिस्तानी टीवी एंकर्स नवाज शरीफ को जमकर कोस रहे हैं. वहीं किसी ने तो नवाज शरीफ को प्राइम से क्राइम मिनिस्टर का तमगा दे डाला है. पाकिस्तानी टीवी चैनल्स ने तो जैसे नवाज शरीफ की इज्जत ही उतार डाली है. फैसले के बाद नवाज शरीफ पर तंज कसे जाने लगे हैं. 
 
 
नवाज शरीफ को दोषी करार दिये जाने की खबर हर तरफ दिखाई देने लगी है , जो उम्मीद लगाये बैठे थे कि नवाज बच सकते हैं.उनकी उम्मीदे टूटी हैं तो वहीं पाकिस्तान का एक बड़ा तबका जश्न में डूब गया. इनमें वो टीवी चैनल्स भी थे, जिन्हें नवाज शरीफ अपनी ताकत दिखाते हुए कोर्ट कचहरी के चक्कर कटा रहे थे.
 
 
नवाज शरीफ ने आजतक जो कुछ भी किया था. उसकी खुलकर आमिर लियाकत नाम के इस पाकिस्तानी एंकर ने पोल खोलना शुरू कर दिया और जब इसने बोलने शुरू किया तो जैसे पूरे पाकिस्तान के होंठ सिल गये. इस एंकर ने तो यहां तक कहा कि हम कहते रहें , हम चिल्लाते रहें कि नवाज शरीफ चोर हैं… वहीं सुप्रीम कोर्ट के बाहर गो नवाज गो के नारे लगने लगे.
 
नवाज शरीफ तमाम जोड़ जुगाड़ के बावजूद नहीं बच पाए हैं. उनका राजनीतिक करियर भी अब खत्म माना जा रहा है लेकिन बीते तीन साल में नवाज शरीफ की अगुवाई में पाकिस्तान कितमा पिछड़ गया है यह बात तो जग-जाहिर है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement