Advertisement

सलाखें : पहले धमकी अब जंग को तैयार चीन !

भारत और चीन के बीच एक महीने से जारी गतिरोध बढता जा रहा है. चीन भारत को धमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. इस बीच ड्रैगन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे साफ तौर पर जंग की तैयारी माना जा रहा है. चीन ने तिब्बत में हजारों टन गोला-बारूद पहुंचा दिया है. इतना गोला बारूद कि चीन एक महीने तक जंग लड़ सकता है.

Advertisement
  • July 20, 2017 4:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच एक महीने से जारी गतिरोध बढता जा रहा है. चीन भारत को धमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. इस बीच ड्रैगन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे साफ तौर पर जंग की तैयारी माना जा रहा है. चीन ने तिब्बत में हजारों टन गोला-बारूद पहुंचा दिया है. इतना गोला बारूद कि चीन एक महीने तक जंग लड़ सकता है. 
 
चीन भले ही जंग की तैयारी में लगा है और भारत को धमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ता, लेकिन इस बार चीन के लिए जंग की राह आसान नहीं है, क्योंकि जहां चीन ताकत के दम पर धमकी दे रहा है तो वहीं भारत के साथ विश्व समुदाय इकट्ठा हो रहा है. मालाबार में हुए युद्धाभ्यास में अमेरिका और जापान ने भारत के साथ मिलकर अपनी ताकत दिखाई. इससे चीन पर दबाव बढ़ता जा रहा है और इसी वजह से भारत से जीतना चीन के लिए आसान नहीं रहने वाला.
 
हालात इशारा कर रहे हैं कि चीन जंग को तैयार है. वहीं भारत अभी सब्र से काम ले रहा है, क्योंकि हिंदुस्तान जानता है कि अगर जंग हुई तो ये वर्ल्ड वॉर से किसी भी मायने में कम नहीं होगी, क्योंकि इससे सीधे-सीधे दुनिया के एक तिहाई लोग प्रभावित होंगे. चीन को हार का मुंह तो देखना ही पड़ेगा. उसकी अर्थव्यवस्था मिट्टी में मिल जायेगी. चीन की हरकत पूरी दुनिया को जंग में झोंक देगी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement