सलाखें : बरसात में इंद्रदेव के वज्र से सावधान हो जाइए !

करीब-करीब पूरे भारत को मानसून के बादल अपने आगोश में ले चुके हैं. देशभर में बारिश जारी है जिससे बाढ़ और जलभराव ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. ये सच है कि बाढ़ में कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन बरसात का सबसे भीषण खतरा होता है आसमान से बिजली का गिरना.

Advertisement
सलाखें : बरसात में इंद्रदेव के वज्र से सावधान हो जाइए !

Admin

  • July 18, 2017 5:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : करीब-करीब पूरे भारत को मानसून के बादल अपने आगोश में ले चुके हैं. देशभर में बारिश जारी है जिससे बाढ़ और जलभराव ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. ये सच है कि बाढ़ में कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन बरसात का सबसे भीषण खतरा होता है आसमान से बिजली का गिरना. 
 
जमीन पर तो खतरा होता ही है लेकिन सोचिए अगर आप विमान में यात्रा कर रहे हों और एकाएक आकाशीय बिजली का कहर छा जाए तब क्या होगा. हालांकि ऐसा बहुत कम होता है क्योंकि विमान का पायलट खराब मौसम देखकर अक्सर विमान की दिशा बदल लेता है, लेकिन बावजूद इसके कई बार बिजली अपना प्रहार प्लेन पर कर ही देती है.
 
अगर बरसात के मौसम में आप खुले आसमान के नीचे हैं तो जान लीजिए कि आप खतरे में हैं क्योंकि अमेरिका में बरसों से जारी शोध में भी वैज्ञानिक सिर्फ इतना ही पता लगा सके हैं कि अगर आसमानी बिजली गिरे तो इंसान पर क्या असर हो सकता है. ये बता पाना वैज्ञानिकों के लिए आज भी असंभव है कि आकाशीय बिजली कब और कहां गिरेगी. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement