Advertisement

सलाखें : गैंगस्टर की मौत पर सुलग रहा राजस्थान !

राजस्थान का एक नामी गैंगस्टर जिसने ज़िंदा रहते हुए पुलिस महकमे की नाम में दम करके रखा था. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पूरा सरकारी अमला कम पड़ गया था, लेकिन उसका अंत पुलिस ने एनकाउंटर के साथ किया. इस उम्मीद में की जुर्म की दुनिया से एक नाम हमेशा के लिए मिटा दिया जायेगा, लेकिन गैंगस्टर की मौत के साथ ही राजस्थान सुलग रहा है.

Advertisement
  • July 14, 2017 5:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : राजस्थान का एक नामी गैंगस्टर जिसने ज़िंदा रहते हुए पुलिस महकमे की नाम में दम करके रखा था. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पूरा सरकारी अमला कम पड़ गया था, लेकिन उसका अंत पुलिस ने एनकाउंटर के साथ किया. इस उम्मीद में की जुर्म की दुनिया से एक नाम हमेशा के लिए मिटा दिया जायेगा, लेकिन गैंगस्टर की मौत के साथ ही राजस्थान सुलग रहा है.
 
जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की, जिसके एनकाउंटर के बाद राजस्थान जल रहा है और उसके पीछे समर्थकों की लंबी-चौड़ी फौज खड़ी हो गई है.
 
गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है. गैंगस्टर के समर्थक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. वो हर तरफ बवाल मचा रहे हैं और इसकी वजह है आनंदपाल का एनकाउंटर. दरअसल आनंदपाल के समर्थकों का आरोप है कि एनकाउंटर फर्जी है और इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. इसी मांग को लेकर समर्थक अड़े हुए हैं. हालांकि बवाल के बाद आखिरकार आनंदपाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement