Advertisement

सलाखें : अब सामने आ गई बगदादी के आतंक की दुनिया !

इराकी प्रधानमंत्री ने मोसुल को ISIS से आजाद कराने का ऐलान कर दिया है और मोसुल में दीवाली जैसा खुशनुमा माहौल है. तीन साल में पहली बार लोगों के चेहरे पर रौनक लौटी है. हर चेहरे पर थोड़ा सुकून थोड़ी फिक्र है.

Advertisement
  • July 13, 2017 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : इराकी प्रधानमंत्री ने मोसुल को ISIS से आजाद कराने का ऐलान कर दिया है और मोसुल में दीवाली जैसा खुशनुमा माहौल है. तीन साल में पहली बार लोगों के चेहरे पर रौनक लौटी है. हर चेहरे पर थोड़ा सुकून थोड़ी फिक्र है.

आखिर हो भी क्यों ना, तीन साल बाद जश्न का पहला मौका जो मिला है. जी हां, आधिकारिक तौर पर ऐलान जो कर दिया गया है कि मोसुल ISIS आतंकियों के कब्जे से पूरी तरह आज़ाद हो गया है और जब से ये ऐलान हुआ है मानों मोसुल में दीवाली मनाई जाने लगी है.
 
 
वहीं आतंक के आका और ISIS के सरगना बगदादी के मारे जाने की ख़बर एक बार फिर आम हुई है. इसबार खुद ISIS ने अपने सरगना के मारे जाने का दावा किया है. हालांकि ऐसा सातवीं बार हुआ है जब बगदादी के मारे जाने की ख़बर आई है. अब इसमें कितनी सच्चाई है इसका तो पता नहीं, लेकिन ISIS के बुरे दिनों खत्म नहीं हो रहे.
 
ISIS के हथियार गोदाम का जो सच सामने आया है, उससे पता चलता है कि अगर ISIS आतंकी गोदाम में रखे हथियार इस्तेमाल कर लेते तो भयानक तबाही फैला सकते थे.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement