इजरायल एक अदना सा मुल्क है, लेकिन 80 लाख आबादी वाले इस मुल्क से सारा अरब कांपता है और इसकी वजह है इजरायल की तकनीक और ताकत. जिसने पूरी दुनिया में इजरायल को अलग पहचान दिलाई है, लेकिन इस मुल्क की खास बात है इनकी महिला कमांडो.
नई दिल्ली : इजरायल एक अदना सा मुल्क है, लेकिन 80 लाख आबादी वाले इस मुल्क से सारा अरब कांपता है और इसकी वजह है इजरायल की तकनीक और ताकत. जिसने पूरी दुनिया में इजरायल को अलग पहचान दिलाई है, लेकिन इस मुल्क की खास बात है इनकी महिला कमांडो.
ये कमांडो जितनी खूबसूरत हैं, उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी हैं. देश के दुश्मनों को देखते ही इनका खून खौल जाता है और ये सरहद पर अपने देश की हिफाजत करती हैं.
इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन से मिले पीएम मोदी, कहा- I फॉर I
इजरायल की महिला कमांडो भले ही देखने में बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन 2 साल की ट्रेनिंग के बाद इन महिलाओं को जांबाज कमांडो बना दिया जाता है. फौलादी जिस्म के लिए इन महिलाओं को ट्रेनिंग सेंटर में जबरदस्त पसीना बहाना पड़ता है. महिलाओं का हौसला कहीं कमजोर ना पड़ जाये इसलिए पुरुषों के साथ इनकी ट्रेनिंग होती है. ताकि मोर्चे पर ये महिला कमांडो किसी भी मामले में पुरूषों से पीछे ना रह जायें.
यहीं हैं इजरायल की वो दुर्गा जिन्हें देखकर ही दुश्मन की सांसे साथ छोड़ने लगती हैं. इनका मुकाबला करना दुश्मन के बस में नहीं है. दुश्मन से मुकाबला करने की इनमें गजब की क्षमता है और इसी के बूते इन्होंने अपने मुल्क की हिफाजत का जिम्मा उठा रखा है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)