Advertisement

सलाखें : पाकिस्तान में शहर-शहर ‘गब्बर’ का गदर !

हद से बाहर निकलकर बातें करना और गिदड़ भभकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है, लेकिन इन दिनों पाकिस्तान की हालत पतली है इसलिए नहीं कि दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स ने पाकिस्तान को उसकी हद बता दी, बल्कि पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बन गया है गब्बर. गब्बर जिसने पूरे पाकिस्तान में आतंक मचा रखा है.

Advertisement
  • June 28, 2017 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हद से बाहर निकलकर बातें करना और गिदड़ भभकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है, लेकिन इन दिनों पाकिस्तान की हालत पतली है इसलिए नहीं कि दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स ने पाकिस्तान को उसकी हद बता दी, बल्कि पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बन गया है गब्बर. गब्बर जिसने पूरे पाकिस्तान में आतंक मचा रखा है.
 
क्या हुक्मरान, क्या आर्मी चीफ और क्या आवाम, गब्बर की दहशत से सब कांप रहे हैं. गब्बर कहीं भी पहुंच सकता है. वो किसी भी शक्ल में दिख सकता है, गब्बर को किसी का खौफ नहीं है. गब्बर कहीं सरेआम बैंक लूटता है और कहीं राहगीर को निशाना बनाता है, कहीं ज्वैलर की कनपटी पर पिस्तौल तान देता है तो कहीं सरेराह लूट लेता है. पूरे पाकिस्तान में गब्बर के खौफ से हाहाकार मचा है. पाकिस्तान की हुकूमत ने तो जैसे गब्बर के सामने हथियार ही डाल दिये हैं.
 
पाकिस्तान में वारदात करने वाला कोई भी बदमाश खुद को गब्बर से कम नहीं समझता. बात-बात पर पिस्तौल तान देना आम बात है, लेकिन पिस्तौल ही नहीं यहां बदमाश तो बाकायदा एके-47 से फायरिंग तक कर दे रहे हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement