नई दिल्ली : किसी मुल्क की शिकस्त सिर्फ जंग के मैदान में नहीं होती बल्कि विकास बहुत मायने रखता है, लेकिन विकास की इस दौड़ में पाकिस्तान बहुत पिछड़ गया है. वहीं हिंदुस्तान बहुत तेजी से आगे बढ रहा है. पाकिस्तान के सिर अरबों रुपये का कर्ज हो गया है.
अगले 200 बरस तक पाकिस्तान चुका नहीं पायेगा. लिहाजा वर्ल्ड बैंक से कर्ज मिलने की उम्मीदें भी अब दम तोड़ने लगी हैं. कंगाल पाकिस्तान को अब भीख चाहिये.
पाकिस्तान की जमीन, पाकिस्तानी की जबान और पाकिस्तान के खिलाफ आवाज. जी हां, अपने ही मुल्क में इस बेबाकी से सच बोलने की हिम्मत चाहिये, लेकिन जब मुल्क कंगाल हो चुका हो. हुक्मरान गहरी नींद में बेहोश पड़े हों तो इसी तरह पढ़ा लिखा तबका ताल ठोककर बोलता है.
हर पाकिस्तानी नाक तक कर्ज में डूबा है. खाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं है और पाकिस्तान सरहद पर नापाक हरकतें अंजाम देता है. नवाज शरीफ की हालत किसी भिखारी की तरह है. तभी तो हुक्मरानों पर आवाम का गुस्सा फूट रहा है.
पाकिस्तानियों की धड़कने इसलिए बढी हुई हैं क्योंकि पाकिस्तान कर्ज में नाक तक डूब गया है. विदेशी बैंक तक अब और कर्ज देने को तैयार नहीं हैं और पाकिस्तान की हालत इतनी पतली है कि कर्ज वापस करने के हालात में नहीं है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)