Advertisement

सलाखें : सरहद पर तैनात होगा मोदी का ‘बाज’ बहादुर !

जिस मुल्क के पड़ोसी चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्क हों उसके लिए सरहद की ठोस हिफाजत करना जरूरी हो जाता है. इसलिए मोदी सरकार इस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रही है. चीन से सटी सरहद पर मजबूती देने के लिए सेना को बहुत जल्द एक ऐसा मशीन मिलने जा रहा है जिससे दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर दिया जाएगा.

Advertisement
  • June 13, 2017 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जिस मुल्क के पड़ोसी चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्क हों उसके लिए सरहद की ठोस हिफाजत करना जरूरी हो जाता है. इसलिए मोदी सरकार इस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रही है. चीन से सटी सरहद पर मजबूती देने के लिए सेना को बहुत जल्द एक ऐसा मशीन मिलने जा रहा है जिससे दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर दिया जाएगा. 
 
पीएम मोदी का बाज बहादुर यानी ध्रुव हेलिकॉप्टर दुश्मनों को धूल चटाने के लिए तैयार हो रहा है. सब ठीक रहा तो अगले दो से तीन महीनों में ध्रुव हेलिकॉप्टर की तैनाती असम के सरहदी इलाके में कर दी जायेगी. आसमान में गरजते इसी बाज बहादुर ने चीन पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ा दी है क्योंकि बहुत जल्द मोदी का ये बाज बहादुर चीन से सटी सीमा पर तैनात किया जायेगा जिसके बाद दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
 
ध्रुव की तैनाती का मतलब है दुश्मन के खिलाफ पूरी फौज को तैनात कर देना क्योंकि करीब 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते हुए ध्रुव दुश्मन के अड्डों को तबाह कर सकता है. इसमें इतनी घातक मिसाइलें लगी हैं कि हवा से हवा में ही दुश्मन के किसी प्लेन या हेलिकॉप्टर को तबाह किया जा सकता है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement