नई दिल्ली : दुनिया की सबसे लंबी दीवार का खिताब चीन के पास है, लेकिन इस बात से शायद कम ही लोग वाकिफ होंगे कि दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार हिंदुस्तान में है. एक ऐसी दीवार जिसको बनाने के लिए सैकड़ों पराक्रमी योद्धाओं ने अपनी जान गंवाई.
एक ऐसी दीवार जिसमें देवी का वास था. एक ऐसी दीवार जिसे पूरा करने के लिए एक संत की बलि चढ़ानी पड़ी. एक ऐसी दीवार जिसने एक किले को अभेद्य बना दिया. एक दीवार जिसके बनने के बाद खरबों का खजाना सुरक्षित हो गया.
राजा कुंभा ने भले ही दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार बनाने का कीर्तिमान हासिल कर लिया था, लेकिन इस दीवार को बनाने में उन्हें 15 साल लग गए थे. इस दौरान राजा कुंभा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई बार तो ऐसा लगा कि किले की सुरक्षा के लिए दीवार कभी बन ही नहीं पाएगी.
इतिहास के पन्नों में जो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली चीज़ मिली वो थी दीवार के लिए एक संत की बली. इतना ही नहीं लोग तो यहां तक कहते थे कि कुंभलगढ़ की दीवार में एक देवी का वास था.
(वीडियो में देखें पूरा शो)