Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें : व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी आखिर एक जैसे क्यों ?

सलाखें : व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी आखिर एक जैसे क्यों ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं. वो रूस के करिश्माई राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात भी करेंगे और पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त इसी मुलाकात पर टिकी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है इन दोनों के व्यक्तित्व का काफी हद तक एक सा होना.

Advertisement
  • June 2, 2017 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं. वो रूस के करिश्माई राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात भी करेंगे और पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त इसी मुलाकात पर टिकी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है इन दोनों के व्यक्तित्व का काफी हद तक एक सा होना. 
 
पीएम मोदी भी अपने सख्त स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और पुतिन भी, लेकिन जो बात इन दोनों में बिल्कुल एक सी है वो है काम करने और कराने का जज्बा. इसलिए तो दुनिया कह रही है कि मोदी भारत के पुतिन हैं और पुतिन रशिया के मोदी.
 
मोदी और पुतिन ने जब मास्को में हाथ मिलाया तो दुनिया देखती रह गई. वजह ये है कि ये दोनों वो करिश्माई नेता हैं जिनके मुरीद इनके मुल्क से बाहर भी करोड़ों की तादात में हैं. दोनों का व्यक्तित्व ही ऐसा है कि बरबस लोग इनके कायल हो जाते हैं, हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहना, और हालातों से समझदारी के साथ लेकिन ठोस फैसले लेकर निपटना. दोनों की ईमानदारी की बात करें या दोनों के अंदाज की दोनों किसी से कम नहीं हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement