नई दिल्ली : पाकिस्तान तो पाकिस्तान अब अमेरिका भी हैरान है क्योंकि पाकिस्तान को लेकर भारत की रणनीति में एकाएक तब्दीली आ गई है. हिंदुस्तान ने तय किया है कि पाकिस्तान ईंट से हमला करेगा तो उसे जवाब पत्थर से मिलेगा और अगर गोली चलाई तो जवाब हिंदुस्तान की बेहद खतरनाक मिसाइलें होंगी. मतलब ये कि अब हिंदुस्तान इजराइल स्टाइल में पाकिस्तान को जवाब देगा.
पाकिस्तान लंबे वक्त से आतंकियों को पनाह देकर उन्हें भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता आया है. घाटी में दहशतगर्दी के लिए इन्हीं आतंकियों को इस्तेमाल पाकिस्तानी आर्मी और ISI करती है लेकिन भारत ने इसका तोड़ भी इजराइल स्टाइल में निकाल लिया है. जिसके लिए पीओके में चल रहे आतंकी कैंप को तबाह किया जायेगा.
पाकिस्तान को सबक सिखाने और घुटनों पर लाने के लिए भारत हर हथकंडा अपना रहा है और इसी का हिस्सा है सरहद पर इजराइल की तरह बाड़ लगाना. जी हां, इजराइल ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा को बाड़ से सील कर रखा है जिसे आम लोग तो क्या कोई आतंकी भी आसानी से पार नहीं कर सकता.
(वीडियो में देखें पूरा शो)