Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें : प्रॉपर्टी के लिए जिगरी दोस्त ने खानदान को किया खत्म !

सलाखें : प्रॉपर्टी के लिए जिगरी दोस्त ने खानदान को किया खत्म !

वो घर आता तो बच्चे अंकल कहते, दोस्त की बीवी उसे भैय्या कहती, लेकिन जिगरी दोस्त के जेहन में कब से नफरत पलने लगी थी कोई नहीं जान सका और जब इस नफरत का खुलासा हुआ तो 6 जिंदगी लाश बन चुकी थी. एक परिवार हमेशा के लिए खत्म हो चुका था. जी हां, दिल्ली में हुई प्रॉपर्टी डीलर और बीएसपी नेता की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

Advertisement
  • May 23, 2017 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वो घर आता तो बच्चे अंकल कहते, दोस्त की बीवी उसे भैय्या कहती, लेकिन जिगरी दोस्त के जेहन में कब से नफरत पलने लगी थी कोई नहीं जान सका और जब इस नफरत का खुलासा हुआ तो 6 जिंदगी लाश बन चुकी थी. एक परिवार हमेशा के लिए खत्म हो चुका था. जी हां, दिल्ली में हुई प्रॉपर्टी डीलर और बीएसपी नेता की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
 
मुनव्वर जेल में बंद था और इधर बंटी ने सुपारी किलर के साथ उसके पूरे परिवार को खत्म कर डाला, लेकिन उसकी आंख में मुनव्वर कांटे की तरह चुभ रहा था. जिसका कत्ल करने के लिए बंटी के हाथ मचल रहे थे, लेकिन जेल में बंद रहते हुए मुनव्वर हसन का कत्ल करना इतना आसान नहीं था. इसके लिए जरूरी था उसका जेल से बाहर आना और इसका इंतजाम भी खुद बंटी ने किया.
 
बेवजह कोई किसी का कत्ल नहीं करता. फिर एक दोस्त खानदान को क्यों खा गया. जाहिर है ये सवाल पुलिस के लिए भी बहुत बड़ा है और इसका जवाब खुद बंटी दे सकता है. अभी तक की पुलिस तहकीकात में जो सच सामने आया है उसके मुताबिक छह कत्ल की वजह थी 20 लाख रुपए थी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement