सलाखें : सरहद पर हिफाजत करेगा Mr. इंडिया !

दुश्मन को शिकस्त देने के लिए जरूरी है आधुनिक और घातक हथियार पास हों, लेकिन बचाव के लिए उतना ही जरूरी है ढाल होना. मोदी सरकार हिंदुस्तान को ऐसा सुरक्षा महाकवच देने जा रही है, जिसके बाद दुश्मन के हर वार को नाकाम कर दिया जाएगा. जमीन, आसमान और समंदर हर जगह ये कवच काम करेगा.

Advertisement
सलाखें : सरहद पर हिफाजत करेगा Mr. इंडिया !

Admin

  • May 16, 2017 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दुश्मन को शिकस्त देने के लिए जरूरी है आधुनिक और घातक हथियार पास हों, लेकिन बचाव के लिए उतना ही जरूरी है ढाल होना. मोदी सरकार हिंदुस्तान को ऐसा सुरक्षा महाकवच देने जा रही है, जिसके बाद दुश्मन के हर वार को नाकाम कर दिया जाएगा. जमीन, आसमान और समंदर हर जगह ये कवच काम करेगा.
 
इसी महाकवच के तहत इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को ऐसी ड्रेस मिलेगी, जिस पर किसी भी केमिकल और न्यूक्लियर वेपन का वार बेअसर होगा. 
 
क्या हो अगर भारत को ये गारंटी मिल जाए कि कोई पाकिस्तानी आतंकी चाहकर भी भारत की सरहद में घुसपैठ नहीं कर सकेगा. अगर ऐसा हुआ तो यकीनन वादी-ए-कश्मीर में अमन छा जाएगा, लेकिन अब ये ख्वाब हकीकत बन चुका है. बस चंद और रोज की बात है उसके बाद किसी आतंकी के लिए भारत की सरहद में घुसपैठ करना मुमकिन ही नहीं रह जाएगा और ये सब मुमकिन करेगी सरहद पर बनने वाली एक अदृश्य दीवार.
 
जमीन पर दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करने की तैयारी हिंदुस्तान कर चुका है, लेकिन आज का दौर मिसाइलों का है तो जाहिर है दुश्मन मिसाइल से हमला करे. लिहाजा मिसाइल हमले से हिंदुस्तान की हिफाजत के पक्के इंतजाम किये जा चुके हैं. भारत रूस से एस-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम हासिल कर रहा है. इस सिस्टम की मदद से दुश्मन की किसी भी मिसाइल को ना केवल ट्रेस किया जा सकता है, बल्कि उसे हवा में ही तबाह भी कर सकते हैं.

Tags

Advertisement