नई दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त हैं और सूबे में कोई कानून व्यवस्था को बिगाड़े ये उन्हें कतई मंजूर नहीं, लेकिन उन्हीं के विधायक सरेआम महिला आईपीएस अफसर से ऐसा बर्ताब करते हैं कि महिला अफसर रोने लगती है. गोरखपुर में विधायक महिला अफसर को हड़काते हैं उनपर चीखते चिल्लाते हैं बावजूद इसके उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती.
पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा पार्टी के नेताओं को संभलकर बोलने की नसीहत देते हैं. सांसदों को पीएम मोदी ने कई बार संयम बरतने की नसीहत दी है, लेकिन फिर भी कई नेताओं पर इसका असर दिखाई नहीं देता. गोरखपुर में बीजेपी विधायक आईपीएस अफसर को हड़काते हैं तो बारबंकी में कुछ दिन पहले ही बीजेपी सांसद एएसपी को नसीहत कम धमकी ज्यादा देती हुई दिखाई दी थी.
योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के कुछ नेता और मंत्री उनकी उम्मीदों को पलिता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. एक तस्वीर ऐसी भी सामने जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस जीप को ही अपने कब्जे में कर लिया था..लेकिन अब तक इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो क्या ऐसे दुरुस्त होगी सूबे में कानून व्यवस्था.
(वीडियो में देखें पूरा शो)