नई दिल्ली : सनकी तानाशाह की वजह से दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी है. मिनट-मिनट हालात बदले रहे हैं, पूरी दुनिया की निगाहें नॉर्थ कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण पर टिकी है, क्योंकि जैसे ही तानाशाह परमाणु परीक्षण करेगा, तीसरे विश्वयुद्ध का शंखनाद हो जायेगा.
सनकी तानाशाह को कोई भरोसा नहीं कि कब साउथ कोरिया पर हमला बोल दे, लेकिन इस हमले के बाद अमेरिका का क्या रिएक्शन होगा, इस पर भी डिफेंस एक्सपर्ट मंथन कर रहे हैं और इनका मानना है कि अमेरिका हर हाल में नॉर्थ कोरिया को निशाना बनायेगा और मुमकिन है बौखलाहट में किम जोंग परमाणु मिसाइल से हमला कर दे. अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग को नस्तेनाबूद करने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे और यहीं से ये जंग बहुत बड़ी हो जायेगी.
आज अगर किम जोंग और अमेरिका आमने-सामने जंग के लिए तैयार खड़े हैं तो इसकी वजह है किम जोंग की वो धमकियां जो बीते सवा साल से अमेरिका को मिल रही हैं और इसका सिलसिला शुरू हुआ था हाइड्रोजन बम के परीक्षण के साथ, क्योंकि ट्रंप ग्रेट अमेरिका बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए हैं. ऐसे में किसी भी हाल में वो किम जोंग की धमकियां बर्दाश्त नहीं कर सकते और अब हालात वर्ल्डवॉर के बन चुके हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)