Advertisement

सलाखें : दिल्ली के दिल में गायों का ‘गुप्त’ बाजार !

गौ हत्या को लेकर देश में खूब हंगामा हुआ. चुनावी मौसम में गाय तो मुद्दा भी बनाया गया. हालांकि यूपी में योगी सरकार आने के बाद बूचड़खानों पर बैन लगाया गया, लेकिन गाय के चमड़े से बने उत्पाद आज भी खुलेआम बिक रहे हैं और इसका फायदा विदेशी कंपनियां उठा रही हैं.

Advertisement
  • April 21, 2017 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गौ हत्या को लेकर देश में खूब हंगामा हुआ. चुनावी मौसम में गाय तो मुद्दा भी बनाया गया. हालांकि यूपी में योगी सरकार आने के बाद बूचड़खानों पर बैन लगाया गया, लेकिन गाय के चमड़े से बने उत्पाद आज भी खुलेआम बिक रहे हैं और इसका फायदा विदेशी कंपनियां उठा रही हैं.
 
गाय कभी चुनावी मुद्दा बनाई गई, कभी बीफ खाने को लेकर चेहरे पर कालिख पोत दी गई तो कभी गोरक्षों ने खूब हंगामा किया. ऐसी तस्वीरें देश के कोने-कोने से कई बार आई, लेकिन जब यूपी में योगी सरकार बनी तो उम्मीद जगी कि गाय अब बूचड़खानों में नहीं कटेगी. सरकार ने यूपी में अवैध बूचड़खानों पर बैन भी लगा दिया, लेकिन इसका फायदा उठा रही हैं वो विदेशी कंपनियां जो गाय के चमड़े से बने उत्पाद देश के दिल में बेच रही हैं.
 
यूपी में अवैध बूचड़खानों पर बैन लगने के बाद विदेशियां कंपनियां गाय के चमड़े से बना सामान बेचकर करोड़ों रुपये कमा रही हैं, लेकिन देश में चमड़ा कारोबार से जुड़े लोगों पर इसका बहुत ज्यादा फर्क पड़ा है, जिनका धंधा करीब करीब चोपट हो गया है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement