Advertisement

सलाखें: अफगानिस्तान में आतंकियों पर फटा ‘महाबम’ !

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी की जमाई दहशत की दुकान का शटर डाउन कर दिया. जी हां, अफगानिस्तान में पैर जमा चुके आईएसआईएस आतंकियों को ट्रंप ने उखाड़ फेंका. इस हमले में उस बम का इस्तेमाल किया गया, जिसे मदर ऑफ ऑल बम कहा जाता है. यानी महाबम एक ऐसा बम जो धरती की बड़े हिस्से को तबाह कर देता है.

Advertisement
  • April 15, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी की जमाई दहशत की दुकान का शटर डाउन कर दिया. जी हां, अफगानिस्तान में पैर जमा चुके आईएसआईएस आतंकियों को ट्रंप ने उखाड़ फेंका. इस हमले में उस बम का इस्तेमाल किया गया, जिसे मदर ऑफ ऑल बम कहा जाता है. यानी महाबम एक ऐसा बम जो धरती की बड़े हिस्से को तबाह कर देता है.
 
अमेरिका ने पहली बार महाबम का इस्तेमाल आतंकियों के खिलाफ किया और इस हमले से पूरी दुनिया हैरान है, लेकिन दुनिया में महाबम से भी बड़ा बम मौजूद है. जी हां, इस बम को फादर ऑफ ऑल बॉम्बस कहा जाता है और बेहिसाब ताकत वाला ये बमों का बाप रूस के पास है. जिसके हमले का असर करीब-करीब परमाणु बम के हमले के बराबर होता है.
 
बगदादी ने इराक सीरिया के बाद एशिया पर हुकूमत का ख्वाब देखा था लेकिन अमेरिका के एक हमले ने इस ख्वाब को मिट्टी में मिला दिया. साथ ही भारत को आइसिस पर हमले से बड़ी राहत भी मिली है, क्योंकि जिस जगह हमले को अंजाम दिया गया. वहीं से खुरासान मॉड्यूल को ऑपरेट किया जा रहा था.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement