नई दिल्ली : 4 मिनट के अंदर 6 अरब रुपये लुटा देना, दौलत में आग लगाना इसे को कहते हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति ने इतनी ही दौलत में रात के अंधेरे में समंदर के बीच आग लगा डाली.
जी हां,
डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से दुनिया हैरान है. फैसले रात के वक्त सीरिया के एयरफिल्ड पर मिसाइल हमला करने का था. 4 मिनट के अंदर अमेरिकी नेवी ने सीरिया में 59 मिसाइल गिराई और इतनी ही देर में अमेरिका के 6 अरब रूपये खर्च हो गए.
सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ तो लंबे वक्त से हमले किये जा रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब अमेरिका ने किसी आतंकी संगठन पर नहीं बल्कि सीरियन सरकार पर हमला बोला वो भी टारगेट तय कर. 4 मिनट के भीतर 59 मिसाइल दागी गई.
अमेरिका के सीरिया में मिसाइल हमले के बाद रूस ने कड़ा रूख अख्तियार किया है और इस हमले को सीरिया के खिलाफ जंग की शुरूआत की है. रूस के समर्थन में ईरान भी खड़ा है तो वहीं अमेरिका इजरायल का साथ मिल गया है. ऐसे में कहीं ट्रंप का एक फैसला दोनों देशों के बीच रिश्तों की खाई कहीं ज्यादा गहरी ना कर दे. अगर ऐसा हुआ और रूस ने अमेरिका के इस हमले का जवाब दिया तो अंजाम क्या होगा.
(वीडियो में देखें पूरा शो)