Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: पाक में पीएम मोदी की तारीफ करते हैं पाकिस्तानी थिंक टैंक !

सलाखें: पाक में पीएम मोदी की तारीफ करते हैं पाकिस्तानी थिंक टैंक !

भारत की बढती ताकत और साख को दुनिया सलाम करती है. इस मामले में पाकिस्तानी आवाम भी पीछे नहीं है, बिना हुक्मरानों की परवाह किए पाकिस्तानी थिंकटैंक ये कबूल करते है कि भारत महाशक्ति बनने की राह पर निकल चुका है. अर्थव्यवस्था, तकनीक और ताकत के मामले में भारत पाकिस्तान से बहुत आगे निकल चुका है.

Advertisement
  • March 17, 2017 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत की बढती ताकत और साख को दुनिया सलाम करती है. इस मामले में पाकिस्तानी आवाम भी पीछे नहीं है, बिना हुक्मरानों की परवाह किए पाकिस्तानी थिंकटैंक ये कबूल करते है कि भारत महाशक्ति बनने की राह पर निकल चुका है. अर्थव्यवस्था, तकनीक और ताकत के मामले में भारत पाकिस्तान से बहुत आगे निकल चुका है.
 
पाकिस्तान भले ही हिंदुस्तान की ताकत का लोहा मानने से घबराता हो, लेकिन पाकिस्तानी आवाम और पूरी दुनिया इसे कबूल करने में नहीं झिझकती. तभी तो पाकिस्तान का एक पढ़ा लिखा तबका मानता है कि ताकत और तकनीक के मामले में भारत इनके मुल्क के काफी आगे निकल गया है और भारत के मुकाबले पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं.
 
 
दुनिया के नक्शे पर भारत एक अमन और तरक्की पसंद मुल्क के तौर पर उभरा है और पीएम मोदी ने भारत को नई पहचान दिलाई है. सैन्य ताकत के मामले में भारत तेजी के आगे बढ रहा है, तो वहीं तकनीक के मामले में भी पाकिस्तान का हमसे कोई मुकाबला नहीं. ये बात पाकिस्तान थिंकटैंक भी मानता है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement