Advertisement

सलाखें : चीन को मिली धमकी, कांप गया पाकिस्तान !

मैदान-ए-जंग में बगदादी तो हथियार डालकर भाग निकला, लेकिन आतंक का नया खतरा मंडरा रहा है चीन पर. बगदादी का दादा नए सिरे से खूनखराबा मचाने के बेताब है. उसने चीन के एक खास समुदाय को अपने साथ मिला लिया है. जिसने धमकी दी है कि चीन में खून की नदियां बहा देगा.

Advertisement
  • March 4, 2017 6:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : मैदान-ए-जंग में बगदादी तो हथियार डालकर भाग निकला, लेकिन आतंक का नया खतरा मंडरा रहा है चीन पर. बगदादी का दादा नए सिरे से खूनखराबा मचाने के बेताब है. उसने चीन के एक खास समुदाय को अपने साथ मिला लिया है. जिसने धमकी दी है कि चीन में खून की नदियां बहा देगा. चीन को मिली आतंकियों की इस धमकी ने पाकिस्तान का गला सुखा दिया है.
 
आतंक की दुनिया से निकली इस खबर ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. चीन आतंकियों की धमकी से सहमा हुआ है तो पाकिस्तान थर-थर कांप रहा है. जी हां, अबतक चीन आतंकवाद को लेकर बेफिक्र था, लेकिन इराक में बगदादी भले ही हार गया, लेकिन बगदादी का चीनी दादा अभी जिंदा है. इस दादा ने चीन में आतंक की नई इबारतें लिखने का ऐलान किया है.
 
यहां भी पढ़ें- सलाखें : बगदादी ने बनवाई आतंक की फिल्म !
 
आतंकियों की ताजा धमकी से चीन में हाई अलर्ट है, क्योंकि धमकी उन आतंकियों की तरफ से आई है जो चीन के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं. जो चीन में पैदा हुए, यहीं बड़े हुए और अब चीन की तबाही की तैयारी कर चुके हैं. 
 
वीडियो में देखिए पूरा शो. 
 

यहां भी पढ़ें- सलाखें : बगदादी ने बनवाई आतंक की फिल्म !

Tags

Advertisement