Advertisement

सलाखें : ISIS आतंकियों को लगा गहरा सदमा !

पूरी दुनिया दम साधकर जिस दिन का इंतजार कर रही थी, आखिर वो दिन आ गया. जी हां, आतंक के आका बगदादी ने अपनी हार कबूल कर ली है और आतंकियों को आतंकिस्तान छोड़ने का हुक्म दे दिया है.

Advertisement
  • March 3, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पूरी दुनिया दम साधकर जिस दिन का इंतजार कर रही थी, आखिर वो दिन आ गया. जी हां, आतंक के आका बगदादी ने अपनी हार कबूल कर ली है और आतंकियों को आतंकिस्तान छोड़ने का हुक्म दे दिया है, लेकिन बगदादी के ऐलान से जितनी हैरान दुनिया नहीं उससे ज्यादा परेशान उसके आतंकी हैं, क्योंकि इन आतंकियों के साथ सबसे बड़ा धोखा हो गया, जिसके लिए आतंकी अपना घर बार और देश छोड़कर आए थे, वो बगदादी धोखा देकर निकल गया.
 
आज आईएसआईएस आतंकी खुदकुशी करने को मजबूर हैं तो वजह है बगदादी. जी हां, बगदादी ने इराक में अपनी हार का ऐलान कर दिया है, जिस आईएस को ISIS यानी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के नाम से जाना जाता था, अब वो ISS बनकर रह गया है, क्योंकि इराक हाथ से निकल गया और अब सिर्फ सीरिया बचा है, लेकिन बगदादी ने सिर्फ हार ही नहीं मानी बल्कि आतंकियों को अपने देश लौट जाने या फिर खुदकुशी करने का फरमान सुनाया है. बस तभी से इन आतंकियों के होश उड़े हुए हैं.
 
 
आतंकी एक दूसरे को दिलासा दे रहे हैं, क्योंकि जिस बगदादी के लिए अपना देश छोड़कर ये आतंकिस्तान पहुंचे थे. उसी बगदादी ने इन्हें सबसे बड़ा धोखा दिया और मरने के लिए छोड़कर खुद भाग निकला. अब इनके पास ना जंग लड़ने को हथियार हैं और न ही पेट भरने के लिए खाना ही, सिवाय खुदकुशी करने के इनके पास कोई चारा नहीं बचा. यकीनन ऐसे हालात आज से पहले आतंकिस्तान में कभी नहीं देखे गये थे.
 
वीडियो में देखें पूरा शो.
 

Tags

Advertisement