Advertisement

सलाखें : खानदान खत्म करने में लगा है तानाशाह !

तानाशाह के पास प्राइवेट प्लेन है, प्लेन के लिए प्राइवेट रनवे भी बनवा रखा है, इतना तो दुनिया जानती थी, लेकिन आज हम आपको किम जोंग के प्राइवेट कब्रिस्तान के बारे में कोई नहीं जानता.

Advertisement
  • March 2, 2017 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तानाशाह के पास प्राइवेट प्लेन है, प्लेन के लिए प्राइवेट रनवे भी बनवा रखा है, इतना तो दुनिया जानती थी, लेकिन आज हम आपको किम जोंग के प्राइवेट कब्रिस्तान के बारे में कोई नहीं जानता.
 
 
तानाशाह ने खानदान को खत्म करने और फिर उनकी कब्र बनाने के लिए प्राइवेट कब्रिस्तान बना रखा है. इसमें तानाशाह 5 साल के दौरान साढे तीन सौ लोगों को दफन कर चुका है.
 
 
साऊथ कोरियाई मीडिया में आई खबरों के मुताबिक किम जोंग के हुक्म पर नॉर्थ कोरिया के 5 सीनियर अफसरों को एंटी एयरक्राफ्ट गन से उड़ा दिया गया. इन अफसरों पर किम जोंग के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगा था, इसके बाद तानाशाह का सनक गया और पांचों अफसरों को मौत की सजा सुना दी.
 
 
मरने वाले पांचों अफसर नॉर्थ कोरिया के जिम्मेदार पदों पर काम करते थे और नॉर्थ कोरिया की इंटरनल डिफेंस डिपार्टमेंट का हिस्सा थे. यानी इन्हें किम जोंग के बारे में और उसके फ्यूचर प्लान के बारे में छोटी से छोटी बात पता थी. लिहाजा किम जोंग ने बिना कोई ख्याल किए, इन अफसरों को मरवा डाला, लेकिन साऊथ कोरिया की तरफ से दावा किया गया है कि अगले कुछ दिनों में किम जोंग के आदेश पर कुछ और अफसरों को मौत की सजा दी जायेगी.
 
वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement