Advertisement

सलाखें : बगदादी ने बनवाई आतंक की फिल्म !

जुर्म के मामले में बगदादी का शैतानी दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता है और इसका बानगी अब आतंकिस्तान में दिखने लगा है. दरअसल बगदादी का आतंकी संगठन हथियार और आतंकियों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में बगदादी ने दिमाग से जंग शुरू कर दी है.

Advertisement
  • March 1, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जुर्म के मामले में बगदादी का शैतानी दिमाग कंप्यूटर से तेज चलता है और इसका बानगी अब आतंकिस्तान में दिखने लगा है. दरअसल बगदादी का आतंकी संगठन हथियार और आतंकियों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में बगदादी ने दिमाग से जंग शुरू कर दी है. जी हां, बगदादी दिमाग के दम पर आतंकी हमले करवा रहा है. उसके आतंकी दहशत फैलाने के हर रोज नए नए तरीके खोज रहे हैं.
 
आतंकिस्तान से आई ये खबर जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही परेशान करने वाली है. जिस बगदादी के खात्मे का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है उसी बगदादी ने अब दिमाग से आतंक फैलाने शुरू कर दिया है. बगदादी फिल्मी किरदार डॉक्टर डैंग की तरह मौत देने के नए नए तरीके खोजता है, इसीलिए उसे बगदाद का डॉक्टर डैंग कहा जाने लगा है.
 
 
ऐसा इसलिए क्योंकि आईएसआईएस के पास मोर्चे पर लड़ने के लिए हथियार नहीं बचे हैं और न ही इतने आतंकी कि इराकी और सीरियन फौज का मोर्चे पर सामना कर सकें. बस इसी लिए बगदादी ने बचे खुचे आतंकियों को दिमाग से जंग लड़ने का फरमान सुना दिया है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.
 
 

Tags

Advertisement