Advertisement

सलाखें : चीखकर पाकिस्तानी बोले ‘आतंकवाद हराम है’ !

पड़ोसी का घर जलाने के चक्कर में कभी ना कभी खुद का हाथ भी जल जाया करता है और अब यही पाकिस्तान के साथ हुआ है. भारत में दहशतगर्दी फैलाने के लिए पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को पाल पोसकर खड़ा किया था अब वही नाग बनकर पाकिस्तान को डस रहे हैं.

Advertisement
  • February 22, 2017 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पड़ोसी का घर जलाने के चक्कर में कभी ना कभी खुद का हाथ भी जल जाया करता है और अब यही पाकिस्तान के साथ हुआ है. भारत में दहशतगर्दी फैलाने के लिए पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को पाल पोसकर खड़ा किया था अब वही नाग बनकर पाकिस्तान को डस रहे हैं.
 
बीते एक हफ्ते में पाकिस्तान ने आतंकवाद का ऐसा खतरनाक चेहरा देखा कि पूरा पाकिस्तान एक आवाज में कह रहा है- आतंकवाद हराम है.
 
भारत बीते 4 दशक से पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह ना देने की नसीहत दे रहा था, लेकिन हुक्मरानों को बात समझ नहीं आई. आतंकियों को गोद में लेकर भारत की तबाही के मंसूबे पाकिस्तान पालता रहा, लेकिन अब यही आतंकी पाकिस्तान को दहला रहे हैं.
 
 
एक हफ्ते के भीतर हुए आतंकी हमलों ने आम पाकिस्तानियों को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. हुकूमत की समझ नहीं आ रहा है कि हालात से कैसे निपटे, क्योंकि एक हमले के जख्म भरते नहीं कि दूसरा हमला हो जाता है.
 
 
आतंकी हमलों की वजह से पाकिस्तानियों ने अपना आने वाला कल देख लिया है. तभी तो पूरा पाकिस्तान एक सुर में चीख रहा है. जिन आतंकियों को खाद-पानी देकर पाकिस्तानी हुक्मरानों ने भारत के खिलाफ खड़ा किया था अब वही पाकिस्तान के लिए नासूर बन गये हैं. बस यही वजह है कि अब हर पाकिस्तान कह रहा है- आतंकवाद हराम है.

Tags

Advertisement