नई दिल्ली : दिल्ली की सड़क पर भरी दोपहर में एक कत्ल हुआ. कातिलों ने महज 5 सेकंड के भीतर एक जिस्म को बेजान कर दिया और मौका-ए-वारदात से भाग निकले, लेकिन कोई था जिसने इस पूरी वारदात को बेहद करीब से देखा. उसने एक एक सेकंड की तस्वीर को अपने जेहन में उतार लिया. अब वही बेझिझक, बेबाक होकर गवाही दे रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली की सबसे सनसनीखेज़ वारदात कैद है. वक्त दोपहर के 12 बजकर 17 मिनट और 3 सेकंड है. इस वक्त वीडियो में एक औरत और एक आदमी दिखाई दिए, जैसे ही सात सेकंड गुजरे, बाइक पर दो शख्स दिखाई दिए. दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे.
इसके बाद बाइक 10 मीटर आगे जाकर रुकी. लाल रंग की टी-शर्ट पहना शख्स दाएं हाथ में पिस्तौल लेकर पीछे की तरफ दौड़ा और स्कूटी पर बैठे नीले रंग की टी-शर्ट पहने शख्स पर गोली चला दिया.
गोली लगने के फौरन बाद लड़का जमीन पर ढेर हो गया. इसके बाद हमलावर ने एक और गोली लड़के के सिर में मारा. मारे डर के स्कूटी चला रहा दूसरा लड़का मौके से निकला और हमलावर भी अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया.