Advertisement

अपने ही पागल आतंकियों से घिर गया ISIS चीफ बगदादी

लगातार घटती आतंकियों की तादात को देखते हुए बगदादी ने अब अपने नौसीखिये आतंकियों को भी मैदान में मरने के लिए उतार दिया है. ये वो पागल आतंकी हैं जिन्हें ना लड़ना आता है और ना हथियार चलाना. लिहाज़ा ये खुद अपने ही हथियारों से खुद अपना ही लहू बहाने में जुटे हैं.

Advertisement
  • February 18, 2017 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लगातार घटती आतंकियों की तादात को देखते हुए बगदादी ने अब अपने नौसीखिये आतंकियों को भी मैदान में मरने के लिए उतार दिया है. ये वो पागल आतंकी हैं जिन्हें ना लड़ना आता है और ना हथियार चलाना. लिहाज़ा ये खुद अपने ही हथियारों से खुद अपना ही लहू बहाने में जुटे हैं. 
 
एक वक्त था जब बगदादी का आतंक अपने चरम पर था. उसके आतंकियों ने इराकी और सीरियन फौज से टैंक लूट लिये थे. सैंकड़ों टैंक अब भी आतंकियों के कब्जे में है लेकिन नौसिखिये आतंकी ना टैंक चलाना जानते हैं और ना टैंक से हमला करना. टैंक के बारे में जानने के चक्कर में कई आतंकी अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं हवाई हमलों से बचने के बारे में भी इन आतंकियों की समझ जीरो है.
 
बगदादी ने आखिरी वक्त में फिदायीन हमले का प्लान बनाया था लेकिन बगदादी के नौखिसिए आतंकी इस मामले में भी फिसड्डी निकले. दूसरो की जान लेना तो दूर ये आतंकी जंग के मैदान में खुद अपने ही हथियारों से मारे जा रहे हैं. ऐसे में बगदादी के पास अपना माथा पीटने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement