Advertisement

बगदादी के ‘पागल-प्लान’ की पोल खुल गई !

आज हम आपके लिए बगदादी से जुड़ी एक ऐसी ख़बर लेकर आए हैं. जिसने बगदादी की हार पर मुहर लगा दी है.जी हां, खात्मा की कगार पर खड़े बगदादी ने आखिरी दांव चला है. जिसमें उसने अपने नौसिखिए आतंकियों को जंग के मैदान में उतार दिया है. आज आप उन्हीं आतंकियों की तस्वीरें देखेंगे और इसमें आपको बगदादी का खात्मा साफ साफ दिखाई देगा.

Advertisement
  • February 13, 2017 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज हम आपके लिए बगदादी से जुड़ी एक ऐसी ख़बर लेकर आए हैं. जिसने बगदादी की हार पर मुहर लगा दी है.जी हां, खात्मा की कगार पर खड़े बगदादी ने आखिरी दांव चला है. जिसमें उसने अपने नौसिखिए आतंकियों को जंग के मैदान में उतार दिया है. आज आप उन्हीं आतंकियों की तस्वीरें देखेंगे और इसमें आपको बगदादी का खात्मा साफ साफ दिखाई देगा.
 
इसी वीडियो में बगदादी का पागल प्लान छिपा हुआ है.जिसमें बगदादी की हार साफ साफ दिखाई देती है.लाख चाहकर भी बगदादी इस वीडियो को छिपा नहीं पाया. क्योंकि बगदादी नहीं चाहता था कि उसके आतंकियों का ये वीडियो सामने आए. लेकिन वीडियो सामने ही नहीं आया. बल्कि वायरल भी हो गया.
 
बगदादी का पूरा प्लान आपको समझाएं. अगली में बगदादी के दो आतंकी खड़े हैं. एक आतंकी गोलियां चला रहा है. दो गोली दागने के बाद तीसरे बार जब ये ट्रीगर दबाता है. तो खुद ज़ख्मी हो जाता है. अब दूसरी तस्वीर देखिये. यहां एक आतंकी सड़क पर खड़ा होकर गोली चला रहा है.
 
जबकि दूसरा आतंकी गाड़ी में सवार होकर मशीनगन से हमला कर रहा है. दोनों दनादन गोलियां चला रहे हैं. लेकिन पांच सेकंड बाद देखिये क्या हुआ.मशीनगन से दूसरे आतंकी ने अपने ही साथी को मार डाला. ऐसा आतंकिस्तान में बार-बार हो रहा है. अब तीसरी तस्वीर देखिये. इसमें आतंकी गोलीबारी शुरू भी नहीं कर सका कि लड़खड़ाकर गिर गया.
 
इराकी फौज पर हमले के लिए यहां से आतंकी रॉकेट लांच कर रहे हैं. ताकि फौज को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके. लेकिन देखिये, ये क्या हुआ रॉकेट बामुश्किल 10 फीट दूर पहुंचा. और वहीं जाकर फट गया. बगदादी खात्मे की कगार पर पहुंच चुका है.
 
 

Tags

Advertisement