Advertisement

पूरा पाकिस्तान बोला ‘भारत माता की जय’

दुनिया में भारत के रूतबे और सैन्य ताकत ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है कि अब पाकिस्तान मनघडंत आरोप लगाकर अपनी खीझ निकाल रहा है. पाकिस्तान की तरफ से नया शिगूफा छोड़ा गया है. जिसमें भारत पर आरोप लगाये गये हैं कि भारत न्यूक्लियर सिटी बना चुका है.

Advertisement
  • February 10, 2017 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दुनिया में भारत के रूतबे और सैन्य ताकत ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है कि अब पाकिस्तान मनघडंत आरोप लगाकर अपनी खीझ निकाल रहा  है. पाकिस्तान की तरफ से नया शिगूफा छोड़ा गया है. जिसमें भारत पर आरोप लगाये गये हैं कि भारत न्यूक्लियर सिटी बना चुका है. जिससे ना केवल पाकिस्तान बल्कि पूरे एशिया को खतरा है.पाकिस्तान के इस दावे में सच्चाई कम, जबकि डर ज्यादा दिखाई देता है.
 
भारत अपनी ताकत और तकनीक के बूते नए इतिहास रच रहा है..और पाकिस्तान यही सब देखकर बदहवास  है. तभी तो पाकिस्तान ने नई चाल चली है और मनघडंत आरोप लगाकर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भारत को बदनाम करना चाहता है.इसी साजिश के तहत पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावे के साथ एक फर्जी कहानी मीडिया के सामने पेश की.जिसके तहत भारत ने न्यूक्लियर सिटी बना ली है और एशिया के लिए खतरा पैदा कर दिया है.
 
भारत ने खुफिया तौर पर न्यूक्लियर सिटी बनाई है साथ ही इंटर-कॉन्टिनेंटल मिसाइल्स का टेस्ट भी किया है. भारत के इन कदमों से साउथ एशिया के शक्ति संतुलन बिगड़ रहा है जबकि पाकिस्तान, भारत समेत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति समझौते को लेकर प्रतिबध है. पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भारत की कोशिशों का खुलासा हो चुका है.
 
भारत अपने मंसूबे को पूरा करने में फेल हो गया है।नफीस जकारिया की तरफ से ये दावा साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया और इसपर पाकिस्तानी मीडिया बिफर गया. पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने इस ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया.लेकिन नफीस के इस झूठ को बेनकाब किया. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने. जिनके मुताबिक ये पूरी तरह आधाहीन आरोप हैं, सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी का पाक का दावा काल्पनिक है.
 
भारत ने हमेशा अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को समझा है और उसे निभाया है. ये पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड टेररिज्म और टेररिस्ट्स को शरण देने जैसे मुद्दों से दुनिया का ध्यान हटाने की पाकिस्तान की स्ट्रैटजी है. विकास स्वरूप, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय, भारत है.

Tags

Advertisement