Advertisement

ट्रंप का ‘शेषनाग’ करेगा किम जोंग का शिकार !

साउथ कोरिया की मदद के लिए डेस्ट्रॉयर तैनात किया गया. किम जोंग अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी देता रहता है. नॉर्थ कोरिया के पास 30 परमाणु बम होने का शक है. जनवरी 2016 में किम जोंग ने हाईड्रोजन बम बनाने का दावा किया था. अमेरिकी जंगी जहाज टॉमहॉक मिसाइल से लैस है.

Advertisement
  • February 8, 2017 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: साउथ कोरिया की मदद के लिए डेस्ट्रॉयर तैनात किया गया. किम जोंग अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी देता रहता है. नॉर्थ कोरिया के पास 30 परमाणु बम होने का शक है. जनवरी 2016 में किम जोंग ने हाईड्रोजन बम बनाने का दावा किया था. अमेरिकी जंगी जहाज टॉमहॉक मिसाइल से लैस है.
 
अमेरिकी नौसेना ने अब तक के सबसे बड़े ‘मिसाइल डेस्‍ट्रॉयर’ जंगी जहाज को परीक्षण के लिए समंदर में उतार दिया है. 600 फुट के इस युद्धपोत का वजन 15000 टन है. यह करीब 100 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के मिसाइल को तबाह कर सकता है. अमेरिकी नौसेना ने इस पर 4.3 अरब डॉलर (करीब 28 हजार करोड़ रुपए) खर्च किए हैं.
 
इस विशालकाय जंगी जहाज को बाथ आयरन वर्क्‍स नाम की कंपनी बना रही है. इसका नाम ‘जुमवॉल्‍ट’ अमेरिका के एडमिरल एल्मो रसेल जुमवाल्ट के नाम पर रखा गया है. एल्मो रसेल सबसे कम उम्र के नेवल ऑपरेशन्स चीफ थे. परीक्षण के दौरान अमेरिकी इंजीनियर कम्प्यूटर और पावर सिस्टम चेक कर रहे हैं.
 
अमेरिका इस जंगी जहाज को अगले साल अपनी नौसेना में शामिल करने की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी नौसेना ‘यूएसस जुमवाल्ट’ की श्रेणी के दो और युद्धपोत बनाने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, ‘यूएसस जुमवाल्ट’ को ‘यूनीक एंगुलर’ डिजाइन दिया गया है, ताकि इसे कोई यह न पकड़ सके.
 

Tags

Advertisement